Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -25-Jan-2023

रिश्तों की  जिंदगी में खास अहमियत है,

ये व्यवहार में भी तो जताना ज़रूरी है।


हो जाती है जब मोहब्बत किसी से,

इज़हार ए मोहब्बत दिखाना ज़रूरी है।


सिर्फ इशारों से कब तक काम चलाएंगे,

एहसासों को लफ़्ज़ों में लाना जरूरी है।


तैरने में कितना भी बड़ा खिलाड़ी हो इंसान,

झील सी आंखों में डूब जाना भी ज़रूरी है।


दिल के ज़ज़्बातो को भीतर दबा के मत रखो,

सामने आते ही देख कर से मुस्कुराना ज़रूरी है।

   34
6 Comments

Renu

27-Jan-2023 03:21 PM

👍👍🌺

Reply

लाजवाब लाजवाब

Reply

Swati chourasia

26-Jan-2023 08:20 AM

बहुत खूब 👌

Reply